विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू, रायपुर पहुंचीं 4,676 नई ईवीएम मशीनें…
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू, रायपुर पहुंचीं 4,676 नई ईवीएम मशीनें…
जांजगीर-चांपा:- 02 फ़रवरी 2023 (कोरबा सुपरफ़ास्ट) रायपुर विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत दी गईं ईवीएम मशीनों को हैदराबाद वापस भेज दिया गया है, जबकि इसके बदले विधानसभा में वोटिंग के लिए 4,676 नई ईवीएम मशीनें रायपुर लाई गई हैं। इन मशीनों की कमीशनिंग (जांच) भी जिला निर्वाचन द्वारा कर ली गई है। चुनाव की घोषणा के बाद और अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी फिर कमीशनिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन के पास वर्ष 2014 की लगभग पांच हजार ईवीएम मशीनें थीं, जिन्हें इलेक्ट्रानिक्स कापोर्रेशन आफ इंडिया लिमिटेड को वापस भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम ने खुद पुरानी ईवीएम मशीनों को हैदराबाद पहुंचाया, जबकि नई मशीनें लाने का जिम्मा भी निर्वाचन की टीम को ही दिया गया।
इस वर्ष नवंबर में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने से पहले इन सूचियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने, त्रुटि सुधार का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।रायपुर जिले की सभी विधानसभाओं में से रायपुर ग्रामीण में सबसे ज्यादा 10 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। वहीं, रायपुर पश्चिम में पांच हजार से अधिक, रायपुर दक्षिण में चार हजार से अधिक एवं सबसे कम रायपुर उत्तर में दो हजार से कम नए मतदाता जुड़े हैं। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में भी रायपुर ग्रामीण सबसे आगे है। कोरबा सुपर फ़ास्ट न्यूज के लिए जांजगीर चांपा तालदेवरी से समीर खूंटे की रिपोर्ट…
Mobile No-7389274834