डिजेन्द्र कुर्रे के संपादन में ज्ञानसुधा बाल पत्रिका का विमोचन बसना में हुआ…
डिजेन्द्र कुर्रे के संपादन में ज्ञानसुधा बाल पत्रिका का विमोचन बसना में हुआ…
बसना :- विकासखंड स्त्रोत कार्यालय बसना में ज्ञानसुधा बाल पत्रिका द्वितीय विशेषांक का हुआ विमोचन।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.आर.डहरिया ,विशिष्ट अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ललित देवता ,संकुल संघ ब्लाक अध्यक्ष तिरिथ राम पटेल, संकुल संघ के संरक्षक रोहित पटेल,सचिव सुरेश नंद ,आरिफ बेग ,अनिल साव मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
संकुल केंद्र जमदरहा के समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे का अनोखा पहल से आज ज्ञान सुधा पत्रिका का दूसरा विशेषांक का भव्य विमोचन हुआ।ज्ञानसुधा बाल पत्रिका का प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य बालवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों,प्राथमिक स्तर के बच्चों एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को कविता कहानी के प्रति जोड़कर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है।यह बाल मैगजीन कला कौशल साहित्य प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है।कला कौशल के संस्थापक कौशल महंत कौशल के मार्गदर्शन में डिजेन्द्र कुर्रे ने अनूठा प्रयास किया है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम है।
शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे लोकेश्वर कंवर,विनोद कुमार शुक्ला के अलावा समन्वयक वारिश कुमार,अमृतलाल चौहान, संतलाल मुखर्जी ,संतलाल पटेल,अरुण प्रधान ,पुरंदर बंछोर, सुरेश प्रधान ,विद्याधर साहू ,संतराम बंजारा रूपधर निषाद ,लोकनाथ खुटे ,भूपेश पाढ़ी ,रूपधर निषाद, लक्ष्मण पटेल,अमित भोई,राजेश साहू,महेश नायक एवं संकुल जमदरहा के शिक्षक विजय चतुर्वेदी ,मनोज नायक ,गंगाधर प्रसाद द्विवेदी ,दयामणि सिदार, नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी ने बधाई प्रेषित किए हैं।
Mobile No-7389274834