बजट में गरीबों ने भी मारा मैदान- इतने साल मुफ्त राशन का ऐलान…
बजट में गरीबों ने भी मारा मैदान- इतने साल मुफ्त राशन का ऐलान…
जांजगीर-चांपा:- 01 फ़रवरी 2023 (कोरबा सुपरफ़ास्ट) दिल्ली में आज चले केंद्रीय बजट की ओर टकटकी लगाए बैठे देश के अन्य लोगों की तरह तालदेवरी के बीपीएल परिवारों को भी काफी उम्मीदें थी, सरकार ने गरीबों की उम्मीदों को कायम रखते हुए अगले 1 साल तक मुफ्त राशन जारी रखने का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा से देश के गरीबों को एक बड़ी राहत मिली है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 1 साल के लिए आगे बढ़ाने का एलान किया है। संसद में पेश किए गए बजट के दौरान इस बात का एलान किए जाने से अब 1 साल तक देश के गरीबों को निशुल्क राशन मिलता रहेगा।
वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीबों एवं जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त राशन देने का प्रावधान किया गया है।
सरकार इस योजना को सितंबर 2022 को बंद करने वाली थी। लेकिन बाद में इसे 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया।
मौजूदा बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब कल्याण योजना को 1 साल के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया है। यानी बजट घोषणा के मुताबिक वर्ष 2024 तक पात्र लोग मुफ्त राशन योजना से लाभान्वित होंगे।
Mobile No-7389274834