उरगा थाना के सामने फिसली एक्टिवा, दंपत्ति गिरे तो पत्नी आ गई ट्रक के चक्के के नीचे…
उरगा थाना के सामने फिसली एक्टिवा, दंपत्ति गिरे तो पत्नी आ गई ट्रक के चक्के के नीचे…
जांजगीर-चांपा:- 01 फ़रवरी 2023 (कोरबा सुपरफ़ास्ट) अभी अभी कोरबा चांपा रोड पर हुआ हादसा, महिला की मौके पर मौत हो गई, घायल पति को जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया| मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के उरगा थाना के समीप आज सुबह हुए सड़क हादसे में भिलाई खुर्द निवासी रामाधार मलार की धर्मपत्नी ज्योति मलार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पति पत्नी स्कूटी में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बम्हनीडीह जा रहे थे. उरगा के समीप ट्रेलर की चपेट में यह दंपत्ति आ गए. 43 वर्षीय ज्योति मलार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही रामाधार को गंभीर अवस्था मे देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है
कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा थाने के सामने आज सुबह एक्टिवा फिसल गई। एक्टिवा में सवार दंपत्ति सड़क पर गिरे जिसमें पत्नी बाजू से गुजर रही ट्रक के चक्के के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कोरबा के भिलाई खुर्द का निवासी रामाधार मरार सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वह आज सुबह अपनी पत्नी ज्योति मरार को सोल्ड एक्टिवा में बिठाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने चांपा जिले के ग्राम बहमनीडीह जा रहे थे। जैसे ही दंपती उरगा थाना के सामने पहुंचे थे एक्टिवा फिसलकर अनियंत्रित हो गई। दंपत्ति एक्टिवा से सहित सड़क पर गिरे, जिसमें पत्नी बाजू से गुजर रही ट्रक के चक्के के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा भेजा गया।
Mobile No-7389274834