नशे का कारोबार: बिर्रा थाना क्षेत्र के आसपास घाव m में खुलेआम बिक रहा गांजा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई..
नशे का कारोबार: बिर्रा थाना क्षेत्र के आसपास घाव m में खुलेआम बिक रहा गांजा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई..
जांजगीर-चांपा:- 28 जनवरी 2023 (कोरबा सुपरफ़ास्ट) जांजगीर चांपा जिले से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित बिर्रा थाना क्षेत्र सहित आसपास के गांव में खुलेआम बिक रहा गांजा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई|
हम आपको बता दे कि बिर्रा बस स्टैण्ड, ग्राम नकटीडीह, चोरहादेवरी मे धडल्ले से चल रहा है ये गोरखधंधा|
पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा गांजे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। जिले में शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव के हर हिस्से में गांजे का नशा करने वाले युवाओं को यह जहर आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
शहर में कुछ परिवार तो ऐसे हैं जो अपने घर पर परिवार सहित खुलेआम गांजे का व्यापार करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने वाहन पर सवार होकर गांजे को खरीददार के बताए स्थान पर उपलब्ध कराते हैं। इस बात की जानकारी संबंधित थाना प्रभारियों को भी है, इसके बाद भी कार्रवाई न होने से अवैध गांजे का व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
अब यह देखना बाकी है कि यह खबर प्रकाशित होने के कितने दिन बाद अवैध कारोबार के ऊपर बिर्रा पुलिस कब तक लगाम लगाती है कोरबा सुपर फ़ास्ट के लिए समीर खूंटे की रिर्पोट…..
Mobile No-7389274834