चुनावी वर्ष में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा चुनावी लॉलीपॉप, प्रदेश के सभी वर्गों को ठग रही भूपेश सरकार :- बद्री अग्रवाल…
चुनावी वर्ष में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा चुनावी लॉलीपॉप, प्रदेश के सभी वर्गों को ठग रही भूपेश सरकार :- बद्री अग्रवाल…
कोरबा:-26 जनवरी 2023 (कोरबा सुपर फ़ास्ट)भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा को चुनावी लॉलीपॉप करार दिया है, उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है, घोषणा स्वागतेय है लेकिन मुख्यमंत्री जी ने बहुत देर करदी आते आते…!
उन्होंने इस घोषणा को चुनावी लॉलीपॉप बताया है |
जिला प्रमुख ब्यूरो मनोज दिनकर के सवाल चुनावी घोषणा में शराब बंदी के सवाल को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने 4 वर्ष बीत चुके है, चुनाव के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की कसम भूपेश बघेल ने खाई थी, आज 4 साल बाद पुनः जब चुनाव का समय आया तो 6 महीने के लिए युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है, पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने जंगी प्रदर्शन और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का युवा जाग चुका है सीएम हाउस का घेराव किया था, हमारे नेताओ ने बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दी थी, उस आक्रोश से घबराई भूपेश सरकार ने आज बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है l
श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले की गई यह घोषणा पूर्णत: छलावा है अगर सरकार की नियत साफ होती तो पूरे 5 साल का बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की जानी चाहिए थी लेकिन अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा करना मात्र छलावा है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़िया भली-भांति समझता है भूपेश सरकार ने जो लूट मचा रखी है, उसे जनता परिचित है और अब उसकी भुलावे में आने वाली नहीं, इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने और युवाओं ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है |भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता व 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. आज 44 माह बाद भी किसी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. रोजगार के नाम पर सिर्फ 20 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है. उन्हें बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जितना बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया उससे ज्यादा खर्च तो होल्डिंग बैनर पोस्टर में छत्तीसगढ़ सरकार करेगी इसलिए यह घोषणा सिर्फ दिवास्वप्न है इसके भुलावे में इस बार छत्तीसगढ़ का युवा कदापि नहीं आने वाला है l छत्तीसगढ़ सरकार ने केवल युवाओं को छलने और उनके अधिकारों को हनन कर ठगने का काम किया है |
Mobile No-7389274834