Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़जुर्मब्रेकिंग न्यूज़

जांजगीर-चाम्पा:-97 पाव अवैध देसी प्लेन शराब परिवहन करते आरोपी  गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा, थाना डभरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ..

जांजगीर-चाम्पा:-97 पाव अवैध देसी प्लेन शराब परिवहन करते आरोपी  गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा, थाना डभरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ..

• आरोपी के विरुध्द थाना डभरा में अप.क. 28/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द •

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है।

* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम कालेज मोड़ डभरा में नाकाबंदी कर आरोपी रामाश्रय जायसवाल पिता फिरू राम जायसवाल वर्तमान ग्राम पंचायत घोघरी के उप सरपंच का पति है ।जिसका उम्र 24 वर्ष साकिन घोघरी थाना डभरा को 97 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 एम एल भरी हुई कुल (17 लीटर 460 एम एल ) देसी प्लेन शराब जुमला कीमत 7460 रु. एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 15000 रु को परिवहन करते हुए पकड़ा गया। •

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 25.01.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के के महतो के मार्गदर्शन में स उ नि एस एन मिश्रा आरक्षक उमेंद जायसवाल,रामगिलाश लहरे,सुरेश बघेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, देवनारायण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!